• Wed. Jul 24th, 2024

Month: December 2023

  • Home
  • दिनांक 13.12.2023 को मानस मंदाकिनी समिति के सौजन्य से श्री राम विवाह उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन में बिहार विधानसभा के माननीय “अध्यक्ष” श्री अवध बिहारी चौधरी के साथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के “प्राचार्य” प्रोफेसर डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी भाग लेते हुए।

दिनांक 13.12.2023 को मानस मंदाकिनी समिति के सौजन्य से श्री राम विवाह उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन में बिहार विधानसभा के माननीय “अध्यक्ष” श्री अवध बिहारी चौधरी के साथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के “प्राचार्य” प्रोफेसर डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी भाग लेते हुए।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित आयुवि॑द्या आरंभ(Transitional curriculum) महोत्सव के समापन सत्र में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय सचिव वैद्य शिवादित्य ठाकुर संस्था के सचिव प्रो० रामानंद पाण्डेय एवं संस्था के प्राचार्य प्रो० डॉ प्रजापति त्रिपाठी जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ । साथ ही धनवंतरी सभागार में सत्र 2023- 24 नवागंतुक छात्र -छात्राओं का शिष्योपनयन संस्कार किया गया एवं चरक शपथ दिलाई गई।

You missed

आज दिनांक 21 जून 2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान(बिहार)एवं विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार तथा भारत विकास परिषद,देशरत्न शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर एवं व्याख्यान जिसका शीर्षक “नारी सशक्तिकरण के लिए योग”का आयोजन महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर डॉ0 रामानंद पांडेय,पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 प्रजापति त्रिपाठी एवं “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉ0 सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।

Open chat
1
Need help?
Scan the code
Welcome To
Dayanand Ayurvedic Medical College and Hospital