• Mon. Jul 22nd, 2024

Latest Post

Our Principal attend the “Capacity Development Programme in Educational Planning and Administration” for the Principals of Ayurveda college in “National Institute of Educational Planning & Administration”@ NCISM, NIEPA N.Delhi दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के द्वारा आयोजित संवाद “परीक्षाओं को पारदर्शित बनाएं” अभियान मे सिवान के प्रबुद्ध नागरिक विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य, चिकित्सक , अधिवक्ता, शिक्षक, शिक्षाविदों एवं छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज दिनांक 21 जून 2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान(बिहार)एवं विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार तथा भारत विकास परिषद,देशरत्न शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर एवं व्याख्यान जिसका शीर्षक “नारी सशक्तिकरण के लिए योग”का आयोजन महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर डॉ0 रामानंद पांडेय,पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 प्रजापति त्रिपाठी एवं “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉ0 सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया । दिनांक 19-06-2024 को दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलाधिकारी सिवान श्री मुकुल कुमार गुप्ता,मुख्यालय एसoडीoपीoओo एवं ट्रैफिक एसoडीoपीoओo ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को जो इस वर्ष 85 प्रतिशत अधिक मार्क्स पाकर उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कृत किया। दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी एवं नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर त्रिपाठी के द्वारा सिवान के सपूत कर्मठ,ओजस्वी एवं तेजस्वी नेता माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार श्री मंगल पांडे जी से मिलकर उन्हें अनन्य शुभकामना एवं बधाई दिया। ईश्वर उनकी कीर्ति एवं यश को और आगे बढ़ावे ऐसी प्रार्थना है।

Trending

सामाजिक न्याय एवं युवा शक्ति संगठन के द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 22.3.2024 को आयोजित किया गया।यह मैच बिहार एवं उत्तर प्रदेश के महिला टीम के द्वारा मैरवा में खेला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रजापति त्रिपाठी सेवानिवृत्ति प्राचार्य दयानंद आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वारा किया गया।विजेता टीम बिहार ने उत्तर प्रदेश की टीम को पराजित किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया साथ ही बिहार एवं उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवं संगठन के अध्यक्ष श्री सुधीर दुबे के द्वारा प्रदान किया गया। इस क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है बेटियों का उत्साह वर्धन सभी क्षेत्रों में हमें करना चाहिए।

आज दिनांक 21 जून 2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान(बिहार)एवं विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार तथा भारत विकास परिषद,देशरत्न शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर एवं व्याख्यान जिसका शीर्षक “नारी सशक्तिकरण के लिए योग”का आयोजन महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर डॉ0 रामानंद पांडेय,पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 प्रजापति त्रिपाठी एवं “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉ0 सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।

सामाजिक न्याय एवं युवा शक्ति संगठन के द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 22.3.2024 को आयोजित किया गया।यह मैच बिहार एवं उत्तर प्रदेश के महिला टीम के द्वारा मैरवा में खेला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रजापति त्रिपाठी सेवानिवृत्ति प्राचार्य दयानंद आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वारा किया गया।विजेता टीम बिहार ने उत्तर प्रदेश की टीम को पराजित किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया साथ ही बिहार एवं उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवं संगठन के अध्यक्ष श्री सुधीर दुबे के द्वारा प्रदान किया गया। इस क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है बेटियों का उत्साह वर्धन सभी क्षेत्रों में हमें करना चाहिए।

आज दिनांक 21 जून 2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान(बिहार)एवं विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार तथा भारत विकास परिषद,देशरत्न शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर एवं व्याख्यान जिसका शीर्षक “नारी सशक्तिकरण के लिए योग”का आयोजन महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर डॉ0 रामानंद पांडेय,पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 प्रजापति त्रिपाठी एवं “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉ0 सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।

Welcome to Our Campus

Dayanand ayurvedic medical college campus expands over 5.5 Acre of land in Siwan in state of Bihar. The institute was established in 1972 having been completed for a glorious 5 decades of Ayurveda education and service. our institute is permanently affiliated to Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University Kameshwar Nagar, Darbhanga, Bihar and by State Health Department, Government of Bihar. The campus has vast Herbal Garden with a variety of plant Species, specialization in O.P.D & I.P.D, Unique library with Ayurvedic Pharmacy, Auditorium hall, and yoga hall, Separate hostel for boys and girls.

Dayanand Ayurvedic Hospital is well known and famous around the area for its treatment and management. Hospital campus is separate from the college campus and situated in the heart of the city. It is well equipped with 116 beds with separate blocks according to departments and separate for male and female patients. The facility is well equipped with maternity and children’s wards. Other facilities regarding hospital include Operation theatre, labor room, Panchkarma theatre, Physiotherapy unit, Acu-pressure unit, yoga hall, emergency department, Diagnostic facilities like digital X-ray, E.C.G., U.S.G., Clinical Laboratory.

You missed

आज दिनांक 21 जून 2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान(बिहार)एवं विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार तथा भारत विकास परिषद,देशरत्न शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर एवं व्याख्यान जिसका शीर्षक “नारी सशक्तिकरण के लिए योग”का आयोजन महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर डॉ0 रामानंद पांडेय,पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 प्रजापति त्रिपाठी एवं “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉ0 सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।

Open chat
1
Need help?
Scan the code
Welcome To
Dayanand Ayurvedic Medical College and Hospital