• Tue. Sep 17th, 2024

Latest Post

दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हास्पिटल, सिवान, बिहार को आयुष मंत्रालय के द्वारा 2024-2025 मे बी ए एम एस BAMS (60 seats & M.D 8 seats. Kayachikitsha-4 seats & Dravyguna- 4 seats) मे प्रवेश हेतु अनुमति प्राप्त है। दयानन्द आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं विश्व आयुर्वेद परिषद्, बिहार इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व्यक्तित्व विकास वर्ग (Personality Development)दिनांक 26 अगस्त से 01 सितम्बर 2024 तक का आज समापन सत्र में KSDSU के माननीय कुलपति महोदय द्वारा सम्पन्न। दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हास्पिटल, सिवान, बिहार को आयुष मंत्रालय के द्वारा 2024-2025 मे बी ए एम एस BAMS (60 seats) मे प्रवेश हेतु अनुमति प्राप्त है। आज दिनांक 27/08/2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान के धनवंतरी सभागार में विश्व आयुर्वेद परिषद्, बिहार इकाई द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास वर्ग (Personality Development Class) दिनांक 27/08/24 से 01/09/24 तक आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र। एक पेड़ माँ के नाम!आज दिनांक 20/08/2024 को बैंक आफ इंडिया सिवान के मुख्य शाखा के अधिकारीयों के द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान कार्यक्रम में हमारे चिकित्सा महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में 51 औषधिय पौधों का रोपण किया गया। पौधों को पुत्र की तरह देखभाल करें।

Trending

दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हास्पिटल, सिवान, बिहार को आयुष मंत्रालय के द्वारा 2024-2025 मे बी ए एम एस BAMS (60 seats & M.D 8 seats. Kayachikitsha-4 seats & Dravyguna- 4 seats) मे प्रवेश हेतु अनुमति प्राप्त है।

दयानन्द आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं विश्व आयुर्वेद परिषद्, बिहार इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व्यक्तित्व विकास वर्ग (Personality Development)दिनांक 26 अगस्त से 01 सितम्बर 2024 तक का आज समापन सत्र में KSDSU के माननीय कुलपति महोदय द्वारा सम्पन्न।

दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हास्पिटल, सिवान, बिहार को आयुष मंत्रालय के द्वारा 2024-2025 मे बी ए एम एस BAMS (60 seats) मे प्रवेश हेतु अनुमति प्राप्त है।

Notice for UGMAC(AYUSH)-2024 Round -1st online registration and submission of Application form will start from 03.09.2024 and close on 07.09.2024

आज दिनांक 27/08/2024 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान के धनवंतरी सभागार में विश्व आयुर्वेद परिषद्, बिहार इकाई द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास वर्ग (Personality Development Class) दिनांक 27/08/24 से 01/09/24 तक आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र।

एक पेड़ माँ के नाम!आज दिनांक 20/08/2024 को बैंक आफ इंडिया सिवान के मुख्य शाखा के अधिकारीयों के द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान कार्यक्रम में हमारे चिकित्सा महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में 51 औषधिय पौधों का रोपण किया गया। पौधों को पुत्र की तरह देखभाल करें।

दिनांक 16 अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए ट्रेनी महिला चिकित्सा की रेप के बाद हत्या के विरोध में पूरे शहर के साथ दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया एवं ओपीडी बंद रहा, इस घटना से पूरा देश मर्माहत है।

दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर अस्पताल एवं महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य सह अधीक्षक प्रोफ़ेसर डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव, पूर्व प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो० श्रीपति त्रिपाठी तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक, चिकित्सक कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

“सर्वे सन्तु निरामयाः” दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सिवान तथा विश्व आयुर्वेद परिषद्, बिहार इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महर्षि चरक जयन्ती समारोह (श्रावण शुक्लपक्ष पंचमी (नागपंचमी) विक्रम संवत 2081), दिनांक – 09 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के धन्वन्तरि सभागार में सम्पन्न हुआ ।

आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को दयानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के महाविद्यालय परिसर में शासी निकाय के लिए बने प्रशासनिक कक्ष का उद्घाटन बिहार प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय के द्वारा सिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता खोलकर किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में उनके साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, सचिव प्रोफेसर रामानंद पाण्डेय सहित सभी शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति रही।

Our Principal attend the “Capacity Development Programme in Educational Planning and Administration” for the Principals of Ayurveda college in “National Institute of Educational Planning & Administration”@ NCISM, NIEPA N.Delhi

You missed

Open chat
1
Need help?
Scan the code
Welcome To
Dayanand Ayurvedic Medical College and Hospital