• Tue. Jan 27th, 2026

Month: December 2023

  • Home
  • दिनांक 13.12.2023 को मानस मंदाकिनी समिति के सौजन्य से श्री राम विवाह उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन में बिहार विधानसभा के माननीय “अध्यक्ष” श्री अवध बिहारी चौधरी के साथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के “प्राचार्य” प्रोफेसर डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी भाग लेते हुए।

दिनांक 13.12.2023 को मानस मंदाकिनी समिति के सौजन्य से श्री राम विवाह उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन में बिहार विधानसभा के माननीय “अध्यक्ष” श्री अवध बिहारी चौधरी के साथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के “प्राचार्य” प्रोफेसर डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी भाग लेते हुए।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित आयुवि॑द्या आरंभ(Transitional curriculum) महोत्सव के समापन सत्र में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय सचिव वैद्य शिवादित्य ठाकुर संस्था के सचिव प्रो० रामानंद पाण्डेय एवं संस्था के प्राचार्य प्रो० डॉ प्रजापति त्रिपाठी जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ । साथ ही धनवंतरी सभागार में सत्र 2023- 24 नवागंतुक छात्र -छात्राओं का शिष्योपनयन संस्कार किया गया एवं चरक शपथ दिलाई गई।

You missed