विश्व आयुर्वेद परिषद के तत्वावधान में आज सिवान के दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में दिनांक 06/07/2025 से 12/07/2025 तक सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों से आए कुल ६१ छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उद्देश्य भावी आयुर्वेद चिकित्सकों में न केवल आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है, बल्कि उन्हें अपने रोगियों, अस्पतालों और समाज के प्रति दायित्वबोध एवं संवेदनशील व्यवहार के लिए भी प्रशिक्षित करना है।