सूर्योपासना का यह महान पर्व बिहार की उस विराट संस्कृति का परिचय है, जो संसार को महान संदेश देता है कि हम केवल उगते हुए सूर्य को ही नही डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य देते हैं । हमारे लिए पूज्य जन अपने अवसान के काल मे भी पूज्य बने रहते हैं । अपार श्रद्धा से किए जाने वाले लोक आस्था के इस महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत की हार्दिक बधाई।