आज दिनांक 14 अगस्त 2021 को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के महाविद्यालय सभागार में विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार इकाई एवं दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आयुर्वेद परिषद के रजत जयंती वर्ष में महाविद्यालय के धन्वंतरी हॉल में चरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण में महर्षि चरक की प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर फिर धनवंतरी हॉल में दीप जलाकर विधिवत शुरुआत किया। माननीय प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने उपस्थित शिक्षकों छात्रों और छात्राओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महर्षि चरक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आयुर्वेद में उनकी महत्वता को बताया। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र नाथ पांडेय ने महर्षि चरक के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए कई अनुभूति योग , श्लोक, औषधि एवं उपचार के बारे में बताया ।मंच संचालन प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने किया । प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर डॉ राजा प्रसाद , डॉ उपेंद्र पर्वत, डॉक्टर पूजा त्रिपाठी डॉ विजय गणेश, डॉ पुष्कर राय, डॉक्टर सौरभ पालौ डॉ कौशिक वैश्य, डॉक्टर अखिलेश तिवारी डॉक्टर अरूप रतन दास, प्रकाश पांडेय के साथ सभी शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे