आज दो कार्यक्रम के अंतर्गत, भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित BAMS के नव नामांकित छात्रों का ट्रांसिशनल करिकुलम मे आज के मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ धनंजय शर्मा जी का आशीर्वाचन एवं महाविद्यालय के कर्मचारी श्री हरेराम सिंह जी जो 38 वर्षो से सेवा दे रहे थे उनकी सेवा निवृति के कार्यक्रम के कुछ दृश्य।