दिनांक 19-06-2024 को दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलाधिकारी सिवान श्री मुकुल कुमार गुप्ता,मुख्यालय एसoडीoपीoओo एवं ट्रैफिक एसoडीoपीoओo ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के “प्राचार्य” प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को जो इस वर्ष 85 प्रतिशत अधिक मार्क्स पाकर उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कृत किया।